गाँव से शहर की और नंवमान कक्षा का प्रशन-उत्तर

Sudev Chandra Das

 गाँव से शहर की  नंवमान  कक्षा का प्रशन-उत्तर






सही विकल्प चयन करोः

(1)          कवि ने गाँव से शहर की और निकलने के बाद क्य़ा अनुभव किय़ा ?

(क)      गाँव से सहर बहुत अच्छा है ।

(ख)      शहर के लोग गाँव

(ग)        गाँव के बाहर रहना बुरी बात है ।

(घ)        उनकी पहुँच गाँव के बाहर है ।


उत्तरः (घ) उनकी पहुँच गाँव के बाहर है 



(2)        शहर से गाँव की सैर को निकलने के पशचात् कवि को कैसा लगा ?

(क)      गाँव तक उनकी पहुँच नहीं रही ।

(ख)      गाँव के लोग शहर के लोगों से मिल महीं पाते ।

(ग)        शहर के लोग गाँव में रहे नहीं सकते ।

(घ)        गाँव के लोग शहर वालों से अच्छा बर्वाव नहीं करते ।

उत्तरः (क) गाँव तक उनकी पहुँच नहीं रही ।


(3)          कवि इस कविता के माध्य़म से यही कहना चाहता है कि –

(क)      लोगों को गाँव में रहना अच्छा लगता है और वे शहर में आना नहीं चाहते।

(ख)      अब गाँव के लोग शहर की और आने लोग और वे गाँव फिर वापस गाँव जाना नहीं चाहते ।

(ग)        लोगों को शहर में रहना अच्छा लगता है और वे गाँव में जाना नहीं चाहते ।

(घ)        लोग कुछ दिन शहर में और कुछ दिन गाँव में बिताना पसन्द करते हैं ।

उत्तरः (ग) लोगों को शहर में रहना अच्छा लगता है और वे गाँव में जाना नहीं चाहते ।

 

    More Resourses For Class 10 Solutions in Assamese Medium


(अ)      पूर्ण वाक्य़ में उत्तर दोः

1.   पहली बार लेखक कहाँ सैर करने निकले थे ?

उत्तरः दुसरी बार लेखक शहर की और सैर करते निकले थे।


   2.   दुसरी बार लेखक कहाँ सैर करने निकले  ?

उत्तरः दुसरी बार लेखक गाँव और सैर करने निकले थे ।


  3.   गाँव के बाहर पहँच नहीं है – हमारे जीवन की किस स्थिति का परिचायक है ?

उत्तरः य़े परिस्थित गाँव के बाहर  हमारी न पहुँच पाने के असामर्थ परिस्थिति का परिचाय़क हैं ।



(आ)   लगभग 50 शब्दों में उत्तर दोः

1.   पहले गाँव के लोग शहर क्य़ों नहीं आना चाहते थे या आय़े बी तो गाँव क्य़ों लौट जाना चाहते थे  ?

उत्तरः पहले गाँव के लग शहर आना नही चाहते थे । शहर के य़ाँत्रिक जीवन ने गाँव में रहनेवाले अकृत्रिम लोगौं को नही भाते थे ।  गाँव को शभी रास्ते सभी अगर शहर तरफ नही जाते थे बल्कि गाँव तक लौट आते थे ।  इसलिए गाँव को लोग भी शहर की य़ांत्रिक जीवन से ओबते हुए फिर गाँव लौट जाना चाहते थे । गाँव को लोग अपने गाँव में ही संम्पूर्णता प्राप्त करते है ।


2.   वर्तमान समय में लोग गाँव की अपे शहर में रहना अधिक पसन्द करने लगे हैं, क्य़ों  ?

उत्तरः नगरीकरण तथा उद्दोगीकरण प्रक्रिया ने वर्तमान समॉय में गाँव के लोगों को खीचकर शहर को और लेके आया है ।  पहले गाँव से शहर तक पहुँचाना मुशकिल था, जबकि ओ ब गाँवों से  शहर को और लोगों का पलाय़न बढ़ता जा रहा है ।  अब लोग शहर की जीवन से अधिक खुश, क्य़ोंकि शहर की जीवन आरमदाय़क तथा सुबिधाप्रद है। इसके अलावा आजकाल गाँव को सभी रास्ते शहर तक जाते है । शहर में वह सब सुबिधाँए जो लोग गाँव को दुंद नही पाते । इसलिए वर्तमान समय मे लोग गाँव की उपेक्षा शहर में अधिक पसंद करने लगे । 


   

3.   गाँव तक हमारी पहँच महीं रही

-   इस कथन से कवि का आशय क्य़ा है  ?

उत्तरः कवि के अनुसार  पहले गाँव से  नही अपनेवाले अकृत्रिम लोग अब शहर में रहना अधिक पसंद करते है । इसलिए अब वे लोगों का गाँव तक पहुचना मुक्सिल हो गय़ा है क्य़ोंकि  शहर कि आधुनिक जीवन से इतना शुख को गाँव की सब रास्ते, सब डगर वे लोगों से दूर जा चुके है। और इसलिए वे लोगों का पहुच गाँव  तक नही रही । 

 

4.   पहँच नहीं है और  पहँच नहीं रही

-   कथनों के अभिप्राय में क्य़ा अन्तर हैं ?

उत्तरः पहुँच नही है- इसका  मतलव है – पहले गाँव के लोग शहर में आना नही चाहते थे । वे लोगों का पहुच शहर तक नही थी । गाँव का सभी डगर, सभी शहर की
और मुड़कर गाँव की तरफ ही लौट आते है । गाँव की लोग गाँव में ही अपना सन्पूर्णता दूंद  पाते है ।

   लेकिन नगरीकरण प्रक्रिय़ा ने ये बदल दिय़ा है । अब गाँव के लोग शहर में रहना अधिक पसंद करते है . अव गाँव को सभी डगर सभी रास्ते शहर की और सुबिधाप्रद जीवन  अपना चुके है- इसलिए अब गाँव से शहर आनेवाले लोगों की दील तक  पहुँच नही है



5.   उस बार और इस बार की स्थितियों में कवि ने क्य़ा परिवर्तन पाया है ?

उत्तरः उस बारकवि ने देखा  कि गाँव के लोग शहरप आना नही चाहते थे । वे लोगों का पहुँच शहर तक नही था।  गाँव का सभी रास्ते डगर शहर की और और मुड़के गाँव तक ही आते है ।

  लेकिन इस वार की स्तिति उसवार से सम्पूर्ण विपरीत है । अब गँव का शहर की तरह आते है और गाँव के लोग शहर के आरामदाय़क और सुविधप्रद जीवन अपना चुके है । 

 


6.    सारे रास्ते कहने के बाद भी ड़गर और पगडिंयाँ 

-   इस कथन का अभिप्राय क्य़ा है ?

उत्तरः इस कथन का अभिप्राय उस प्रकार के रास्तें है जो रास्ता कच्चा और य़ात्रा हेतु सुबिधा दाय़क नही  है ।  गंतव्य़ स्थान तक पहुंचने के लिए जिस कच्चे        रास्ते का इस्तेमाल होता है उसे डगर कहते है  और जो गाँ व का मुख्य़ रास्ता होता है जिस रास्ते पर लोगों के
आने जाने र पतला सँकरा मार्ग बन जाता है वह पगड़डी कहलाता है ।

 

भाषा एवं व्य़ाकरण ज्ञान


(क)      उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करोः

1.    .................. भरपेट भोजन किया ।

(क)      भिक्षुओं  को

(ख)      भिक्षुओं से

(ग)        भिक्षुओं ने

(घ)        भिक्षुओं दारा

उत्तरः  भिक्षुओं ने भरपेट भोजन किया ।

 

2.   रमेश तो ........... आदमी है ।

(क)      घरों का

(ख)      घर का

(ग)        घर में

(घ)        घर से

उत्तरः  रमेश तो घर का आदमी है ।


3.    ........... छात्रों को पड़ता गया ।

(क)      अध्यापक ने

(ख)      अध्यापकों दार

(ग)        अध्य़ापक दारा

(घ)        अध्यापक से

उत्तरः  अध्य़ापक दारा छात्रों को पड़ता गया ।


4.   वह ........... गिर पड़ा ।

(क)      छत से

(ख)      छत के दारा

(ग)        छत में

(घ)        छत के साथ

उत्तरः वह छत से गिर पड़ा ।


5.    .......... बादल देखकर मोर प्रसन्नता से नाच उठे।

(क)      नभ के

(ख)      नभ में

(ग)        ऩभ से

(घ)        ऩभ पर

उत्तरः  नभ में बादल देखकर मोर प्रसन्नता से नाच उठे।


6.   य़ुद्ध में सैनिक ......... लड़ते हैं ।

(क)      शत्रु में

(ख)      शत्रु को

(ग)        शत्रु द्वार 

(घ)        शत्रु से

उत्तरः  य़ुद्ध में सैनिक शत्रु से लड़ते हैं 

(ख)      उपयुक्त परसर्ग चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करोः

(1)    मोहिनी ......... गाय ....... पानी पिलाय

(क)      ने, को

(ख)      ने, से

(ग)        दारा, ने

(घ)        को, ने

उत्तरः मोहिनी ने  गाय को पानी पिलाय ।

(2)     बच्चों ......... नदी ..... नहाकर बन्दरों ..... केले खिलाए ।

(क)      को, में, दारा

(ख)      ने, में, के

(ग)        ने, में, को

 

(घ)        से, में, ने

उत्तरः बच्चों ने नदी में नहाकर बन्दरों को केले खिलाए ।

 

 

(3)    अध्य़ापक बाजार ........ बिह्रर्तियों .... पुस्कके लाए।

(क)      में, को

(ख)      से, के लिए

(ग)        से,की

(घ)        द्वार, को

उत्तरः अध्य़ापक बाजार से बिह्रर्तियों के लिए पुस्कके लाए।


(4)    सुरेश ..... बहन ...... विवाह सोमवार ... संपन्न हुआ।

(क)       ने, का, दारा

(ख)      दारा, की, को

(ग)        पर, ने को

(घ)        की, का को

उत्तरः  सुरेश की बहन का विवाह सोमवार को संपन्न हुआ।


(5)    आसमान ......... तारा टुटकर धरती ..... गिरा ।

(क)      पर, पर

(ख)      पर, में

(ग)        से, पर

(घ)        से, में

उत्तरः आसमान से तारा टुटकर धरती पर गिरा ।

 


All Chapter Hindi Questions and Answers . 

Published  By Abhiman Das



Class 9 Hindi Assamese Medium questions Answer

Class 9 Assamese medium All Book solutions in Assamese Medium. Class 9 hindi soutions in Assamese Medium. Class 9 hindi elective Chapter 14  solution in Assamese Medium. Class 9 Hindi Assamese Medium.

 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !