परीक्षा । नवम कक्षा परीक्षा अध्य़ाय की प्रशन-उत्तर

 परीक्षा । नवम कक्षा  परीक्षा अध्य़ाय की प्रशन-उत्तर



All Chapter Hindi Questions and Answers 

परीक्षा


1.  पुर्ण वाक्य़ में दो:


(क)      परीक्षा कहानी में किस पद के लिए परीक्षा ली गई है?


उत्तर परीक्षा कहानी में रियासत के लिए एक नया दीवान

पद लिए परीक्षा ली गई है



(ख)      दीवान साहाब के समक्ष क्य़ा शर्त रखी गई ?

उत्तर दीवान साहाब के समक्ष शर्त रखी गई है कि रियासत के लिए नया दीवान उन्ही को खोजना पड़ेगा ।


(ग) परीक्षा कहानी में उम्मीदवार कौन – सा समूहिक खेल खेलते है?

उत्तर परीक्षा कहानी में उम्मीदवार हॉकी का खेल समूहिक रुप से  खेलते है।


(घ)        दीवान के पद के िए किसका चयन किया गया?

उत्तर  दीवान के पद के िए पड़ित जानकीनाथ का चयन किया गया ।


2.   संक्षुप्त में उत्तर दोः (लगभग 25 शव्दों में)

(क)  दीवान सुजानसिहं ने महाराज से क्य़ा प्रर्थाना की? क्य़ो ?

उत्तरः दीवान सुजासिहं ने महाराज से प्रार्थना की  अब वे परमाम्ता को सेवा करना चाहते हैं ।         

                     

(ख)  उम्मीदवार विभिन्न प्रकार के अभिनय कैसे और क्य़ों कर रहे थे ?

उत्तरः प्रय़्तेक उम्मीदवार अपने जीवन को अपनी बुद्धि के अनुसार अच्छे रुप में दिखाने के की कोशिश करते है। किसी तरह दीवान का पद उन्हें ही मिले । इसलिए हर कोई अपने को अच्छा साबित करने के लिए नम्र और सदाचारी दिखाने का प्रयास कर रहा था । कोई धर्म निष्ठा का पाठ पढ़ रहा है। कई बगीचे में टहलाते उषा के दर्शन करते थे । वास्तव में यह सब इनके विचारों के विपरीत है और ये सब दिखावा इसलिए कर रहैं कि किसी  प्रकार यह पद उन्हें मि जाए ।   



(ग)   एक उम्मीदवार ने गाड़ीवाले की मदद कैसे कै ?

उत्तरः एक उम्मीदवार जो खुद जख्मी था । उस नाले के पास से जा रहा थ । उसने एक किसान के अनाज से भरे गाड़ी को कीचङ़ में फंसा हुआ देखा । वह उम्मीदवार उस किसान के पास आकर कहा मालुम होता है तुम यहॉं बड़ी देर से फंसे हुए हो । अच्छा तुम गाड़ी में जाकर बैलो को साधों, मैं पहियों को टकेलता हूं । युवक ने पहियों सको जोर लगाकर खिसकाया । कीचड़ बहुत ज्य़ादा था पर उसने हिम्मत न हारी, उसने पूरी तीकत से जोर लगाय़ा । किसान ने भी बैंलो को ललकारा । इस प्रकार युवक ने हिम्मत से गाड़ीवाले की मदद की।    


(घ)   किसान ने अपने मददगार य़ुवक से क्य़ा कहा  ? उसका अर्थ क्य़ा था ?

उत्तरः किसान ने अपनी मददगार युवक से कहा-महाराज पने आज नुझे उध्वार किया, नहीं तो सारी रात यहीं बैठना पढ़ता था। -नारायण चाहेंगे ती दीवानी इसका अर्थ है कि वहकिसान सुजानसिहं था और ये भी एक परीक्षा ही था; और इस परीक्षा में उस मददगार युवक को सफलता मिली


      More Resourses For Class 10 Solutions in Assamese Medium


(ङ)    सुजानसिहं ने उम्मीदवारों की परक्षा कैसे ली गई ?


उत्तरः सुजानसिहं ने उम्मीदवारों को एक महोने तक अपने पास रखकर उसकी परक्षा ली । उम्मीदवारों के रहन –सहन, आचार –विचार के उपर पूरा ध्यान दिया । उन्हें हॉकी तक खेलते दिया गया । साथ ही साथ कृषक के रुप में गाड़वान बनकर भी उम्मीदवारों की परक्षा ली गई।    

(च)   पंo   जानकीनाथ में कौन- कौन से गुण थे ?

उत्तरः पंo   जानकीनाथ दया, आत्मबल, विपप्ति का बीरता करना तथा परोपकारिता आदि गुण थे ।


(छ)  सुजानसिहं के मतानुसार दीवान में में कौन- कौन से गुण होना चाहिए ?

उत्तरः जिसको हदय में दया हो और साथ ही आत्मबल भी । भदय वही है, जो ओदार हो, आत्मबल बही है जो आपत्ति का वीरता के साथ सामना करे, वैसे हुण सुजान सिहं के अनुसार दीवान पद के लिए आवशयक है ।



3.    सप्रसंग व्य़ाखा करो (लगभग 100 शव्दों में)


(क)       लेकिन मनुष्य़ का लह बूढ़ा जौहरी आड़ में में बैठा  हुआ देख रहा था कि ईन बगुलों में हंसल कहाँ छिपा है  ?  

उत्तरः प्रसंगः प्रस्तुत गद्शां आलोक भग -2 के अन्तर्गत प्रेमचंद व्दारा रचित परीक्षा नामक कहानी से उद्धृत है ।

संदर्भः कहानीकार प्रेमचंद ने दीवान की चुनाव करनेवाले पुराने दीवान सुजान सिहं के संदर्भ में इस वाक्य़ को कहा गया ।

व्य़ाख्य़ाः जिस तरह बगुलो के बीच में हंस का मिलना मुशकिल है ठिक उसी प्रकार साधारण लोगों के बीच भले लोगों को खोजना असंभव सा है । दीवान पद के लिए ऐसे ही राजहंस को खोजने की कोशिश बुढ़ा सुजान सिंह कर रहे थे ।

(ख)       गहरे पानी में बैठने  से मोती  म्लता है ।

उत्तरः  


4.   किसने किससे कहा, लिखोः

(क)      कहीं भूल-चुक हो जाए तो बुढ़ापे में दाग लगे, सारी जिंदगी की नेकनामी मिट्टी मे मिल जाए ।

उत्तरः  सुजान सिहं ने महाराज से कहा था ।


(ख)      मालुम होता है, तुम य़हाँ बड़ी देर फँसे हुए ।

उत्तरः  उम्मीदवार ने कृषक रूपी सुजान सिहं से कहा था ।


(ग)         नाराय़ण चाहेंगे तो दिवानी आपको मिलेगी ।

उत्तरः कृषक रूपी सुजानसिहं ने उम्मीदवार से कहा था ।




Published  By Abhiman Das

Class 9 Hindi Assamese Medium questions Answer

Class 9 Assamese medium All Book solutions in Assamese Medium. Class 9 hindi soutions in Assamese Medium. Class 9 hindi elective Chapter 14  solution in Assamese Medium. Class 9 Hindi Assamese Medium.


Previous Post Next Post