हार की जीत Class 7 Hindi Chapter 7 Question And Answers Solution .

Lokesh Chandra Das

 

हार की जीत

 

 

1. प्रश्नों के दिए गए उत्तरों में से सही उत्तर चुनो:

(क) बाबा भारती ने अपने प्रिय घोड़े का नाम क्या रखा था?

(i)       राजा  (ii) सुलतान  (iii) बाबु  (iv) बहादूर

उत्तर: बाबा भारती ने अपने प्रिय घोड़े का नाम  सुलतान रखा था



(ख) ''मैं सुलतान के बिना ना रह सकूंगा" यह कथन है-

(i)                  ख़ड़गसिहं का (ii) बाबा भारती का   (iii) सुदर्शनजी का   (iv) एक किसान का

उत्तर:  ''मैं सुलतान के बिना ना रह सकूंगा" यह कथन है- बाबा भारती का था ।

(ग)  'जो उसे एक बार देख लेता है, उसके हृदय पर उसकी छवि अंकित हो जाती है'- इस वाक्य में 'उसे' से किस का बोध होता है?

(i)       सुलतान का (ii) ख़ड़गसिहं का (iii) बाबा भारती का   (iv) गाँव का

उत्तर: सुलतान का बोध होता है ।



2. एक वाक्य में उत्तर दो:

() बाबा भारती को क्या देखकर आनंद आता था ?

उत्तर: बाबा भारती को अपने घोड़े सुलतान को देखकर आनंद आता था


() खड़कसिंह कौन था ?

उत्तर: खड़कसिंह एक प्रसिध्य डाकू था

() खड़कसिंह बाबा भारती के पास क्यों आया था ?

उत्तर: खड़क सिंह बाबा भारती के पास उसका घोड़ा देखने आया था

() बाबा भारती के मन में किस बात का डर समा गया?

उत्तर: बाबा भारती के मन में डर समा गया कि किसी भी वक्त खड़कसिंह आकर उसका घोड़ा ले जा सकता है

() वह अपाहिज व्यक्ति कौन था?

उत्तर: वह अपाहिज व्यक्ति खड़कसिंह था

 

 

3. संक्षिप्त में उत्तर दो:

() बाबा भारती सुलतान की देखभाल कैसे करते थे ?

उत्तर: बाबा भारती सुलतान को बहुत प्यार करते थे वह अपने हाथों से उसे खरहरा करते, खुद दाना खिलाते उन्होंने सुलतान के लिए अपना समस्त धन दौलत त्याग कर सुलतान को लेकर एक छोटे से मंदिर में रहते थे


() घोड़े को देखकर खड़कसिंह ने क्या निश्चय किया ?

उत्तर: खड़क सिंह को सुलतान इतना पसंद गया कि उसके मन में घमंड होने लगा कि ऐसा तेज और फुर्तीला घोड़ा खड़क सिंह के पास होना चाहिए अतः उसने निश्चय किया कि यह घोड़ा वह बाबा भारती से छीन लेगा



() सुलतान की विशेषताओं के बारे में लिखो

उत्तर: सुलतान देखने में बहुत सुंदर और थोड़ा बलवान था रंग रूप के मामले में भी उसके बराबर का घोड़ा नहीं था उसकी चाल पर तो बाबा भारती भी लट्टू थे जो भी उस घोड़े को देखता उसके हृदय पर उसकी छवि अंकित हो जाती थी



() सुलतान को दोबारा पाकर बाबा भारती के अंदर क्या प्रतिक्रिया हुई?

उत्तर: सुलतान को दोबारा पाकर बाबा भारती आचार्य हुए और प्रसन्नता से अपने घोड़े को गले लगा लिया और संतोष भाव से कहने लगे की "अब कोई दीन-दुखियों की सहायता से मुंँह नाम उड़ेगा"



4. किसने किससे और कब कहा? बताओ:-

()" बाबा, इस कंगले की भी सुनते जाना"

उत्तर: यह वाक्य खड़कसिंह ने बाबा भारती से कहा था जब बाबा भारती सुलतान की पीठ पर सवार होकर घूमने जा रहे थे



()"इस घटना को किस के सामने प्रकट करना"

उत्तर: यह वाक्य बाबा भारती ने खड़कसिंह से कहा था जब खड़कसिंह ने चल करके बाबा भारती से घोड़ा छीनकर ले जा रहा था



() "अब कोई दीन-दुखियों की सहायता से मुँह मोड़ेगा"

उत्तर: यह वाक्य बाबा भारती ने संतोष भाग से अपने आप से कहा था जब खड़कसिंह ने बाबा भारती का घोड़ा लौटा दिया था

 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !