अपनों के पत्र Class 7 Hindi Chapter 8 Question And Answers Solution .

Lokesh Chandra Das

 

अपनों के पत्र

 

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो:

() गौतम और गीतांजलि कहाँ खेल रहे थे?

उत्तर: गौतम और गीतांजलि आँगन में खेल रहे थे

() गौतम और गीतांजलि के पिता को चिट्ठी भेजने में देर की हुई थी?

उत्तर: गौतम और गीतांजलि के पिता को चिट्ठी भेजने में देर इसलिए लगी  क्योंकि उनका तबादला अरुणाचल प्रदेश में हुआ था और उनकी ड्यूटी चीन की सीमा पर लगी थी जहाँ से टेलीफोन करना और चिट्ठी भेजना आसान नहीं था 

 

() भालुकपुंग में किसने राजधानी बनवाई थी?

उत्तर: भालुकपुंग में राजा वाण के पोते  भालुक ने अपनी राजधानी बनवाई थी



() गौतम और गीतांजलि के पिता कौन सी नौकरी करते थे और उनका तबादला किस जगह पर हुआ था?

उत्तर: गौतम और गीतांजलि के पिता भारतीय स्थल सेना में नौकरी करते थे और उनका तबादला अरुणाचल प्रदेश में हुआ था



 

2. संक्षेप में उत्तर दो:

() अरुणाचल के पाँच दर्शनीय स्थलों के नाम लिखो

उत्तर: अरुणाचल के पाँच दर्शनीय स्थल है - तावाङ, बोमडिला, टिपि, भालुकपुंग और इटानगर 

 

() टिपि की विशेषता क्या है?

उत्तर: अरुणाचल प्रदेश में स्थित टिपि दर्शनीय स्थल की विशेषता रही है कि यह आर्किडों से भरा एक अविस्मरणीय स्थल है


() अरुणाचल की संपर्क भाषा और  कार्यालयीन भाषा क्या-क्या है?

उत्तर: अरुणाचल की संपर्क भाषा है हिंदी और कार्यालयीन भाषा है अंग्रेजी

() तावाङ शहर के बौद्ध मंदिर के बारे में  संक्षिप्त जानकारी दो

उत्तर: तावाङ शहर का बौद्ध मंदिर विश्व विख्यात है यह मंदिर करीब 400 साल पुराना है इस मंदिर में दिसंबर-जनवरी महीने में बड़ा उत्सव होता है इस उत्सव में देशी-विदेशी के पर्यटक आकर जमा होते हैं

 

 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !