जैसे को तैसा Class 8 Hindi chapter 9 Question Answers Solution .

Lokesh Chandra Das

 

जैसे को तैसा

 

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दो

() कुमार को धोबी के गधे पर इतना गुस्सा क्यों आया था ?

उत्तर: कुम्हार को धोबी के गधे पर इतना गुस्सा इसलिए आया क्योंकि उसके द्वारा बनाए गए सभी बर्तनों को गधे ने कूद-कूद कर तोड़ दिया था

() कुम्हार धोबी को क्यों सबक सिखाना चाहता था?

उत्तर: टूटे बर्तनों की कीमत पाने के बावजूद भी कुम्हार गुस्से में था क्योंकि दुबारा मेहनत करके वह बर्तन तो बना लेगा लेकिन ग्राहकों को दिए गए समय के अंदर वह बर्तनों को कैसे देता इसीलिए गधे द्वारा किए गए नुकसान के बदले वह धोबी को सबक सिखाना चाहता था

() दरबार में जाकर कुम्हार बादशाह अकबर से क्या बोला?

उत्तर: दरबार में जाकर कुम्हार ने बादशाह अकबर से कहा कि "महाराज शाम को ही मेरे एक मित्र ईरान से आए हैं उन्होंने मुझे बताया है कि ईरान के शाह हमारे देश और यहाँ के लोगों से बहुत प्रभावित है परंतु वह कहता है कि भारतीय हाथी काले वह गंदे होते हैं उसकी सेना में सफेद स्वच्छ हाथी है"

() धोबी क्यों घबरा गया था?

उत्तर: धोबी इसलिए घबरा गया था क्योंकि हाथियों को सारा दिन रगड़-रगड़ कर साफ़ करने पर भी हाथी सफेद नहीं हो रहे थे उसे बादशाह के क्रोध से डर लग रहा था क्योंकि साफ करने के बावजूद भी हाथी काले के काले ही थे

() हाथियों को साफ कर पाने के कारण बादशाह अकबर द्वारा धोबी को डाँटे जाने पर वह क्या बोला?

उत्तर: वह बोला, “महाराज, यदि मेरे पास एक बड़ा टय। जिसमें हाथी को रगड़ते समय रखा जा सके तो मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे हाथी ईरान के बादशाह हाथियों से अधिक सफेद हो जाएँगे।

() 'जैसे को तैसा' कहानी से तुम्हें क्या सीख मिलती है?

उत्तर: जैसे को तैसा कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी दूसरों का बुरा नहीं सोचना चाहिए अगर हम दूसरों का बुरा सोचेंगे तो उल्टा हमें उस बुरे कर्म का फल मिलेगा इसलिए कोई भी काम करने से पहले हमें सोच समझकर कदम उठाना चाहिए

() धोबी को सबक सिखाने के लिए कुम्हार ने कौन सी योजना बनाई?

उत्तर: धोबी को सबक सिखाने के लिए कुम्हार ने योजना बनाई की वह बादशाह अकबर से ईरान के सफेद स्वच्छ हाथी के बारे में बताएगा और बादशाह द्वारा यहाँ के काले हाथीयों को साफ करवाने के लिए धोबी को काम पर लगवाएगा

() क्या कुम्हार अपनी योजना में कामयाब हुआ?

उत्तर: कुम्हार अपनी योजना में कामयाब नहीं हुआ उल्टा वही अपनी  षड्यंत्र का शिकार बना

() धोबी सहायता के लिए किसके महल की और चल पड़ा था?

उत्तर: धोबी सहायता के लिए बीरबल के महल की ओर चल पड़ा था



3. सही शब्द चुनकर वाक्य को पूरा करो:

() गधा............ के कारण जोर-जोर से रेंकने लगा

(i) क्रोध      (ii) दर्द

(iii) बुखार   (iv) भय

उत्तर: (ii) दर्द



()..............से मिलने के पश्चात वह निश्चित होकर अपने घर वापस गया

(i) अकबर  (ii) बीरबल

(iii) ईरान के बादशाह  (iv) कुम्हार

उत्तर: बीरबल



() कुम्हार को हाथी के नहाने के लिए............. बनाने का आदेश दिया गया

(i) गमला (ii) टब

(iii) कंडाल (iv) घड़ा

उत्तर: टब



()" मैं तुम्हें तुम्हारी इस.............के लिए इनाम दूँगा"

() तरकीब  () बुद्धिमत्ता

() चालाकी  () सहायता

उत्तर: बुद्धिमत्ता


 

 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !